वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे पर
अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा ने आयोजित किया ब्लड डोनेशन कैंप
#’रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं:राज सिन्हा
# 50 यूनिट ब्लड संग्रहित
धनबाद। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा धनबाद जिला कमेटी ने शुक्रवार को वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे के उपलक्ष्य में उर्मिला टावर बैंक मोड़ में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कंप्यूटर एसोसिएशन ऑफ धनबाद द्वारा किया गया। मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि राज सिन्हा ने कहा सर्वप्रथम मैं सब रक्तदाताओं का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने विश्व रक्त विश्व रक्तदान दिवस पर बहुमूल्य रक्तदान का बहुत ही महत्वपूर्ण काम किया है। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है मानवता की सेवा के लिए कोई अगर रक्तदान करता है तो समझिए एक जिंदगी बचा रहा है।रक्त का कोई अल्टरनेटिव उपाय नहीं है कि कहीं बनता है। रक्तदान से ही लोगों को रक्त मिलेगा इसलिए रक्तदान सभी को करना चाहिए साथ ही यह स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से लाभदायक भी है।संयोजक विशाल गुप्ता ने कहा अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा कमेटी धनबाद और कंप्यूटर एसोसिएशन ऑफ धनबाद विभिन्न मौके पर धनबादवासियों के लिए सामाजिक दायित्व के तहत तत्परता से मानव सेवा कार्य करने के लिए मजबूती से एकजुट होकर खड़ा है इसी के मद्देनजर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें वैश्य सभा और कंप्यूटर एसोसिएशन के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर 50 यूनिट जीवन रक्षक रक्त को एकत्रित कर आपातकालीन मरीजों के लिए कैंप में सेवा दे रहे एसएनएमएमसीएच रक्त विभाग के संबंधित कर्मचारियों को सोपा गया। सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट का एप्रिशिएशन देकर सम्मानित किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप में विशाल गुप्ता, शशि प्रकाश, कैलाश गुप्ता,गोपाल भट्टाचार्य संतोष सिंह, विकास गुप्ता,मुकेश कुमार गुप्ता,अभय कुमार सिन्हा, सुदेश कुमार भरत दत्ता सनातन विश्वास, मोहम्मद बारीक, डॉक्टर कामता प्रसाद संयुक्त अन्य सदस्य ब्लड डोनेशन कैंप को सफल