सभी 2539 बूथ के ईवीएम रिसीव होने के बाद स्ट्रांग रूम सील
। धनबाद संसदीय क्षेत्र के बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, झरिया एवं धनबाद विधानसभा के सभी 2539 बूथ के ईवीएम कृषि बाजार समिति में रिसीव कर उन्हें संबंधित विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखकर स्ट्रांग रूम सील किया गया।
स्ट्रांग रूम सील करने से पहले सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्दलीय उम्मीदवारों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। ईवीएम के सीरियल नंबर का मिलान किया। तत्पश्चात स्ट्रांग रूम सील किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी 2539 बूथों की सामग्री रिसीव करके ए, बी, सी व डी कैटेगरी के अनुसार उसे स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखकर स्ट्रांग रूम सील कर दिया है। अब मतगणना की तिथि, 4 जून 2024, तक स्ट्रांग रूम थ्री लेयर सिक्योरिटी और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरुकता अभियान और स्वीप एक्टिविटी से मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक रहा। इस बार के चुनाव में धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 62.06% रहा। जिसमें धनबाद में 56.49%, झरिया 55.84%, सिंदरी 72.57%, निरसा 70.73%, बोकारो 52.86% तथा चंदनकियारी में 72.98% मतदान हुआ। धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा और चंदनकियारी में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई जबकि बोकारो में कम मतदान हुआ। मौके पर सामान्य प्रेक्षक श्री के. थवसीलन, उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, सिंदरी के एआरओ सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार, झरिया की एआरओ सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, धनबाद के एआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, निरसा के एआरओ सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, टुंडी के एआरओ सह डीसीएलआर संतोष गुप्ता, बाघमारा के एआरओ सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्दलीय उम्मीदवार मौजूद थे।