सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में की गई बूथ स्थानांतरण से संबंधित बैठक
धनबाद। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से संपन्न कराने के निमित समाहरणालय, धनबाद के सभागार में सामान्य प्रेक्षक 7-धनबाद लोकसभा क्षेत्र, अनूप खिंची की अध्यक्षता में बूथ स्थानांतरण से संबंधित बैठक की गई। इस दौरान लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त झरिया विधानसभा के दो मतदान केंद्रों (बूथ नंबर 225 एवं 226), को स्थानांतरित करते हुए 300 मीटर की दूरी पर स्थित डीएवी हाई स्कूल में करने का प्रस्ताव रखा गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ बूथ भ्रमण के दौरान यह पाया गया था कि बूथ से 100 मीटर की दूरी पर अग्नि प्रभावित एवं भू धसान क्षेत्र है, जिसको देखते हुए बूथ स्थानांतरण का प्रस्ताव रखा गया।
बूथ नंबर 225 एवं 226 को दोबारी पंचायत भवन से स्थानांतरित करते हुए प्रस्तावित मतदान केंद्र डीएवी हाई स्कूल में करने के प्रस्ताव पर निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक पार्टियों ने सहमति जताई। मौके पर सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची, जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला समेत धनबाद लोकसभा निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी मौजूद रहें।