धनबाद : बुधवार को जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र में जिला पुलिस रैफ जवान के संयुक्त अभियान के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है जबकि स्टील गेट से फ्लैग मार्च करते हुए सराय ढेला के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया।डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि जिला पुलिस एवं रैफ के संयुक्त अभियान के द्वारा जिले में उपद्रवियों से निपटने के लिए विशेष रैपिड एक्शन फोर्स के तहत फ्लैग मार्च किया जा रहा है जिसमें धनबाद के विभिन्न थानों में यह कार्यक्रम 6 दिनों तक चलाया जाएगा। फ्लैग मार्च में दंगा नियंत्रण वाहन तथा पुलिस प्रशासन की पेट्रोलिंग वाहन हूटर बजाते हुए अपने कतार बद्ध लाइन से रैपिड एक्शन फोर्स तथा जिला पुलिस फ्लैग मार्च करते दिखे।रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट ने मीडिया को बताया कि यह झारखंड में एक रूटीन कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस के साथ समन्वय बनाकर उपद्रवियों से निपटने को लेकर फ्लैग मार्च किया जाता है ताकि किसी भी विशेष परिस्थिति में कैसे हुड़दंग एवं उपद्रवियों से निपटा जाए इसको लेकर एक फ्लैग मार्च निकाला जाता है। रैपिड एक्शन फोर्स के झारखंड में दो प्लाटून है जिसमें पहला प्लाटून जमशेदपुर तथा दूसरा प्लाटून धनबाद में जिला पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सभी संवेदनशील थाने में फ्लैग मार्च किया जाना है। लोगों ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में आरएएफ जवान पूरी कर्तव्यनिष्ठा से हमेशा से प्रयत्नशील रही है। विपरीत परिस्थिति में लोगों के बीच शांति और सौहार्द्र कायम करने के लिए आरएएफ भरोसेमंद नाम है।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com