धनबाद: बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के जूनियर विंग में अंतर सदनिय मास्टरमाइंड क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नालंदा तक्षशिला विक्रमशिला एवं वल्लभी सदन के बच्चों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के क्विज मास्टर शिक्षक रवि भूषण प्रसाद ने किया।इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में इतिहास संस्कृति भूगोल राजनीति विज्ञान खेलकूद धर्म फिल्म तथा जनरल स्टडीज से संबंधित प्रश्न पूछे गए। रवि भूषण प्रसाद के दिलचस्प प्रश्नों एवं बच्चों का उत्साह पूर्वक जोश तथा जल्दी से जल्दी जवाब देने की काबिलियत ने पूरे माहौल को जोश से भर दिया प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर विंग के असेंबली ग्राउंड में किया गया था। प्रतियोगिता की मंच की तैयारी टीवी पर दिखाए जाने वाले क्विज प्रोग्राम के अनुरूप किया गया था। इसके लिए केबीसी के पार्श्व संगीत एवं बॉर्नविटा क्विज कॉन्टेस्ट के दिलचस्प राउंड को समायोजित किया गया था। प्रत्येक राउंड ज्ञानवर्धक एवं रुचिकर साउंड सिस्टम एवं म्यूजिक तथा ऑडियोवीजुअल सुविधाओं के चलते सारे बच्चे बहुत उत्साहित थे। तथा विद्यालय का परिसर क्विज के रंग में सराबोर हो गया था प्रतियोगिता के परिणाम में नालंदा सदन 170 अंक लाकर विजेता रहा। वहीं वल्लभी सदन 165 अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहा तृतीय स्थान पर तक्षशिला सदन 140 अंकों के साथ तथा विक्रमशिला सदन 80 अंकों के साथ रहे। नालंदा सदन के प्रतिभागी थे हर्ष सिंह देव, पोद्दार युवराज, और पृथ्वीराज।वहीं वल्लभ सदन के प्रतिभागी थे स्वीटी कुमारी, सुहानी कुमारी, अरिहंत राज तथा अभिजीत कुमार। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में बहुत ही मनोरंजक मुकाबला देखने को मिला। विद्यालय के प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागी विजेताओं एवं उप विजेताओं को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि क्विज प्रोग्राम के माध्यम से चयनित बच्चे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्य प्रतियोगिताओं में स्कूल का नाम रोशन करेंगे।विदित हो कि विद्यालय के शिक्षक सहज मास्टर रवि भूषण प्रसाद के देखरेख में प्रत्येक वर्ष अंतर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें से चयनित बच्चों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करके उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाता है। डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर की क्विज टीम विगत कई वर्षों से विभिन्न संस्थानों के द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाते रहे हैं। इस सब का श्रेय विद्यालय के क्विज मास्टर रवि भूषण प्रसाद को जाता है।प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव ने रवि भूषण प्रसाद के प्रशिक्षण एवं मंच संचालन की सराहना की कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक प्रकाश मिश्रा स्कोरर की भूमिका में थे।वहीं विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक वी.के. सिंह तकनीकी सहायता में संलग्न थे। वी.के. सिंह ने क्विज प्रतियोगिता के मंच का पार्षद गीत एवं ऑडियोवीजुअल का संचालन बखूबी तरह से निभाया जिसको देखकर सारे शिक्षक एवं छात्र मंत्रमुग्ध हो गए कार्यक्रम का संचालन शालिनी पाल भी कर रही थी। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका पापिया चटर्जी, गीता चौबे, रश्मी सहाय, सचिन कुमार, पम्मी कुमारी, वीरेंद्र कुमार, राजीव मिश्रा, शत्रुघ्न उपाध्याय, राहुल प्रसाद, सुदीप चक्रवर्ती, सुनीता ठाकरे उपस्थित थे।
Trending
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
- झरिया मे सिर्फ हत्या , रंगदारी, फिरौती, भ्रष्टाचार का हुआ विकास : रागिनी सिंह
- धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
www.indiasvoice.com