धनबाद: रविवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में वृद्धों की सेवा करने कई परिवार और संस्थाएं गए। जिसमें छात्र-छात्राएं, छोटे बच्चे, समाजसेवी और कई राजनीतिक नेता ने समस्त वृद्धों को स्वादिष्ट भोजन कराकर रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराएं। तथा उनका हालचाल नजदीकी से जाना। बीइंग काइंड एंड हैप्पी संस्था के सहयोग से एवं सरस्वती स्टडी सेंटर एवं सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वृद्धजनों को खाद्यान्न सामग्री भेंट स्वरूप दिया गया। इन बच्चों ने इस बार सरस्वती पूजा में डीजे ना बजा कर उसमें बचे पैसे को बचाकर, जमा कर वृद्ध आश्रम में वृद्धों के जीवन यापन के लिए दिया इसके लिए वृद्धजनों ने सभी को हार्दिक आशीर्वाद दिया। छात्र-छात्राएं इन बुजुर्गों से आशीर्वाद पाकर बहुत ही खुश हुए। वृद्धजनों के साथ सभी ने अलग-अलग सेल्फी लिया और शीघ्र ही फिर आश्रम आने का वादा कर उनसे आशीर्वाद ले आश्रम से लौटे। आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनों ने इतने लोगों का आगमन और उनके प्यार, स्नेह, मदद देखकर भावविभोर हो गए और सभी को उन लोगों ने अपना हार्दिक आभार जताया । लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा यह बहुत ही अच्छा संकेत है कि वृद्धजनों की सुध लेने सेवा करने छोटे बड़े बच्चे महिलाएं आश्रम आ रहे हैं। इससे आज वृद्धजनों को बहुत बड़ी मानसिक संतुष्टि मिली है कि कोई तो है उन्हें देखने वाला। आश्रम में आने वाले सभी समाजसेवी सेवाकर्ताओं को मैं हार्दिक रूप से उनकी सेवा के लिए नमन करता हूं। रविवार को आश्रम में सेवा देने मुख्य रूप से आश्रम में सेवा करने वन विभाग के शशि रंजन, बीइंग काइंड एंड हैप्पी संस्था के अध्यक्ष डॉ स्वतंत्रत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, संजय मंडल, दर्शन दास, चिन्मय कुमार ,सचिव राणा प्रताप सिंह, समाजसेवी आर एस ध्रुव, राजा सिंह, भावना ध्रुव, अनीता चौबे, स्वाति बनर्जी, शीला चटर्जी, चंडी प्रसाद, गोपाल चट्टराज, देवाशीष विश्वास समेत कई लोग पहुंचे थे।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com