धनबाद: बुधवार को बेकार बांध, सूर्य मंदिर के सामने हरमिटेज फैमिली क्लीनिक में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में 120 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. सक्रिय फिजिशियन इन डायबिटीज कंसलटेंट डॉक्टर पुष्पल ने बताया 1 फरवरी को अपने दादा स्व. भागीरथ ठाकुर की पुण्यतिथि तथा नाना विश्वनाथ शरण को याद कर सामाजिक दायित्व के तहत हर वर्ष नि:शुल्क कैंप का आयोजन करते हैं। कैंप में कोलेस्ट्रॉल और मेरी पत्नी डेंटिस्ट डॉक्टर सोनल लोगों के दांतो के रोगों की नि:शुल्क सेवा दी है साथ ही पूर्व आर्मी मैन के लिए जिनको सांसों की प्रॉब्लम है उनके लिए फ्री पीएफटी जांच रखी गई। इसके अलावा सामान्य जांच में ब्लड प्रेशर, एचबीए1सी, आरबीएस, शुगर,ईसीजी फंक्शन लिपिड प्रोफील, पीएफटी का बिल्कुल निशुल्क जांच किया गया साथ ही मर्ज के अनुसार नि:शुल्क दवाइयां एवं परामर्श भी दी गई । इस एक्सपेंसिव मेडिकल जांच कैंप में करीब 120 से अधिक लोगों ने नि:शुल्क मेडिकल जांच का लाभ उठाया। नि:शुल्क जांच कैंप में आर्मी के सीडीआर त्रिवेदी,डेंटिस्ट के डॉ. अनुपम, डॉ. उत्पल के पिता वुड क्लाउज आर्टिस्ट वीरेंद्र ठाकुर तथा हेरिटेज क्लीनिक के क्लीनिक के स्वास्थ्य कर्मी कैंप में सक्रिय थे।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com