धनबाद:रविवार संध्या हिंदी साहित्य विकास परिषद एवं धनबाद क्लब की संयुक्त प्रस्तुति के द्वारा हिंदी साहित्य विकास परिषद का 43 वां स्थापना दिवस सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया l
उक्त समारोह में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समग्र हिंदी साहित्य सेवा एवं साधना के लिए उज्जैन मध्य प्रदेश के दिनेश दिग्गज तथा मेरठ की अनामिका जैन अंबर को हिंदी साहित्य विकास परिषद द्वारा दिलीप चंचल काव्य सम्मान से सम्मानित किया गया l
एवं सर्व वीरेंद्र भगत, बसंत हेली वाल, अनिल सिंह ,संजय खेमका धनबाद को दिलीप चंचल सेवा सम्मान से सम्मानित किया गयाl
उक्त अवसर पर एक अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गयाl जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि जिनमें दिनेश दिग्गज उज्जैन अनामिका जैन अंबर मेरठ , प्रियांशु तिवारी दिल्ली बसंत जोशी एवं राकेश शर्मा ने काव्य पाठ कियाl पत्रकारों से बात करते हुए संस्था के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि आज के भौतिकता वादी युग में किसी भी साहित्यिक संस्था के लिए साढे चार दशक की यात्रा पूरी करना अपने आप में एक महत्वपूर्ण प्रयास हैl जबकि हिंदी क्षेत्रों में हिंदी की अनदेखी के कारण सांस्कृतिक तेजी से हो रहा हैl राकेश शर्मा ने बताया कि समारोह का उद्घाटन के. के. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक श्री रवि चौधरी ने कियाl मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका मौजूद थेl
एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ,99 ग्रुप के श्याम पांडे आदि मौजूद थेl
कार्यक्रम का स्वागत संस्था के सचिव राकेश शर्मा ने कियाl कार्यक्रम में संस्था के सचिव राकेश शर्मा जयप्रकाश अग्रवाल संजय तिवारी संत कुमार श्रीवास्तव सुनील तुलसियान, बलराम अग्रवाल शिल्पा अग्रवाल राजकुमार गोयल, अविनाश अग्रवाल ,डॉक्टर मंजीत सिंह, डॉक्टर ए. के. सिंह, ओपी अग्रवाल, विकास भुवानिया. महेश प्रधान, हरीश गर्ग शैलेंद्र नरूला, प्रमोद गोयल, अशोक चौरसिया, शिव शक्ति प्रसाद, किशन गोयल, परमानंद प्रसाद, शिवबालक सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थेl
जबकि धनबाद क्लब से चेतन गोयनका डॉक्टर प्रणय पूर्वे अतुल डोकानिया , मोहित डालमिया एवं अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे