धनबाद : इस वर्ष 26 सितंबर 2022 अर्थात घटस्थापना के दिन हिन्दू जनजागृति समिति की स्थापना को 20 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं । इस द्विदशक-पूर्ति निमित्त संपूर्ण देश में समिति द्वारा ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ कार्यान्वित किया जानेवाला है । 31 अगस्त से 8 नवंबर 2022 की अवधि में यह अभियान होगा । इस अभियान में पूरे देश में 2000 से अधिक स्थानों पर ‘हिन्दू राष्ट्र की प्रतिज्ञा’ ली जाएगी।
हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान के विविध उपक्रम ! ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ में 3000 स्थानों पर ‘हिन्दू राष्ट्र’, ‘हिन्दू धर्म की महानता’, ‘शौर्य जागरण की आवश्यकता आदि विषयों पर व्याख्यान, 2000 से अधिक स्थानों पर ‘हिन्दू राष्ट्र की प्रतिज्ञा ग्रहण करना’, 2000 स्थानों पर हिन्दू राष्ट्र जागृति करनेवाले फलकप्रसिद्धी करना, 1000 मंदिरों और 250 ऐतिहासिक स्थलों की स्वच्छता, 350 स्थानों पर महिला संगठन के उपक्रम तथा 200 स्थानों पर महिलाओं के लिए स्वसुरक्षा प्रशिक्षण उपक्रम किए जानेवाले हैं । इसके अतिरिक्त 30 से अधिक ‘हिन्दू राष्ट्र संगठन मेले’, 50 स्थानों पर ‘वर्धापनदिन समारोह’, 50 स्थानों पर ‘हिन्दू राष्ट्र परिसंवाद’, 70 स्थानों पर पथनाट्य, 200 से अधिक विविध संगठनों की बैठकें, 60 से अधिक अधिवक्ता बैठकें आदि उपक्रम संपूर्ण देश में कार्यान्वित किए जानेवाले हैं । इन उपक्रमों से हिन्दू समाजमन में हिन्दू राष्ट्र का संकल्प दृढ होने तथा हिन्दू समाज हिन्दू राष्ट्र के लिए सक्रिय हो, इस दृष्टि से उपक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है. झारखंड में इस अभियान का शुभारंभ भुई फोड शिव मंदिर, धनबाद में 31 अगस्त को हिंदू राष्ट्र प्रतिज्ञा कर हुआ है । झारखंड राज्य में 50 से अधिक जगह पर प्रतिज्ञा लेना, 40 स्थानों पर मंदिर स्वच्छता, हिंदू संगठन बैठके, वर्धापन दिन, व्याख्यान आदि अनेक कार्यक्रम लेने का नियोजन किया है, ऐसी जानकारी सद्गुरु सिंगबाळजी ने दी ।