धनबाद। जे.पी. हॉस्पिटल बाईपास रोड बलियापुर में न्यूरो सर्जन लिंगराज त्रिपाठी के नेतृत्व में एक और मरीज की जान बचाकर एक नया सफलता का अध्याय लिखा। राजेश कुमार साहू जोकि ग्राम प्रतापपुर जिला गिरिडीह के रहने वाले है। उनका आज से 45 दिन पहले अमरूद तोड़ने के दौरान पोल पर गिर जाने से उनके सर में गंभीर चोट लगी थी। आनन-फानन में उन्हें धनबाद स्थित जे.पी. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जहां न्यूरो सर्जन लिंगराज त्रिपाठी के नेतृत्व में पिछले 10 तारीख को उनका ऑपरेशन किया गया जो सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ हालांकि मरीज के परिवार की आर्थिक स्थिति भी थोड़ी नाजुक थी। लेकिन हॉस्पिटल टीम ने उनकी पूरी तरह से मदद की। आज उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिली है। वह बहुत बेहतर स्थिति में है, बोल पा रहे हैं, बैठ पा रहे हैं। खाना खा रहे हैं। जे.पी. हॉस्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में जिस तरह से रोज नए आयाम छू रहा है। उसका कारण है, यहां के संस्थापक प्रदीप मंडल जो गरीबों की सेवा के लिए हर वक्त संकल्पित रहते हैं और यहां की सुप्रसिद्ध डॉक्टरों एवं नर्सों की टीम जो कि चिकित्सा क्षेत्र में 24 घंटे बेहतर चिकित्सा कार्य करती है। मरीज के परिजनों ने जेपी हॉस्पिटल के डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी एवं विशेषकर हॉस्पिटल प्रबंधन का हार्दिक आभार व्यक्त किया.