धनबाद:हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती एवम् राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर एम.एस. योगा एवं मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स क्लब की ओर से धनबाद के सभी वर्ग के लड़के-लड़कियों,महिला-पुरुष एवं बच्चों के लिए 29 अगस्त से लेकर के 11 सितंबर तक विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर 13 दिवसीय मुफ्त योग एवं शारीरिक खेल-कूद ताइक्वांडो-कराटे जैसे आत्मसुरक्षा की प्रशिक्षण दी जाएगी। जिसमें एम.एस. क्लब के क्रीडा केंद्र जैसे धनबाद,झरिया,कतरास, केंदुआ करकेंद एवं डिगवाडीह के क्लबों में यह मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण एम.एस. क्लब के संचालक एवं प्रमुख प्रशिक्षक अमित साव के द्वारा दिया जाएगा। इस बीच खेल प्रशिक्षक अमित साव ने यह बताया कि कोरोना काल के कारण पिछले दो-तीन वर्षों से यह देखा जा रहा है कि बच्चों की पढ़ाई में बाधा तो आई ही है साथ ही साथ बच्चों के शारीरिक गतिविधियां एवं मानसिक विकास में भी काफी बाधा आई है जैसे कि हम सभी देख सकते हैं कि कोरोना काल में युवा हो बच्चे हो या फिर महिलाएं पुरुषों इन सभी के घर से बाहर नहीं निकलने का कारण किसी भी प्रकार का शारीरिक वर्कआउट ना होना या फिर बच्चों में शारीरिक खेलकूद ना होने के कारण यह देखा गया कि शरीर में मोटापा का बढ़ना बच्चों से लेकर के बड़े बुजुर्गों के अंदर किसी कार्य को करते वक्त तुरंत सांस फूलना एवं बीमारियों का उत्पन्न होना साथ ही साथ बच्चों में भी मोटापा का शिकार होना,शरीर की लंबाई ना पढ़ना पैदल चलने से कतराना जिससे कई प्रकार की बीमारियां एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज के इंटरनेट की दुनिया में बच्चें हो या युवा हो सभी काफी तेजी से टीवी-मोबाइल युज कर रहे हैं। इन सभी के होने के कारण लोग फिजिकली किसी कार्य को करना या फिर खेलकूद से दूर होना यह सब बहुत बड़ा कारण है अपने शरीर को कमजोर एवं कार्य हिन बनाने में। लोग अपने बच्चों को जिस तरह से पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं उसी तरह से उन्हें खेलने कूदने का भी मौका दें ताकि वह आजाद होकर के और एक खुले मन से सभी कार्य को करने के लिए सक्षम हो सके नहीं तो यह देखा जाएगा आने वाले समय में की आप पढ़ाई में तो अच्छे अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं मगर शारीरिक एवं मानसिक रूप से आप और आपके बच्चें कमजोर हो रहे हैं। इसलिए मेरा अनुरोध है कि इस प्रशिक्षण में अधिक से अधिक लोग जुड़े एवं और भी लोगों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार होने के लिए प्रेरित करें। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में मार्शल आर्ट के वरिष्ठ प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, इप्टा के विष्णु राम ,सूरज कुमार दास,जय नारायण गुप्ता,विकास कुमार सिन्हा,अभय कुमार,देव वर्मा, और महिला खिलाडियों में स्नेहा सिन्हा, सोनल कुमारी,प्रेरणा शौनक,भूमि कुमारी एवं एंजेल गुप्ता जैसे कई खिलाड़ी गण भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com