धनबाद :23 अगस्त को एनएसयूआई ने सदस्यता मुहिम छात्र जोड़ों की अधिकारिक घोषणा की। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी तथा विश्वविद्यालय अध्यक्ष वागीश सिंह के द्वारा हाउसिंग कॉलोनी कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता फॉर्म जारी किया गया तथा पूरे जिले में 7 हजार सदस्य छोड़ने का लक्षण रखा गया है, तथा कॉलेज कमेटियों को हजार – हजार सदस्य का लक्ष्य दिया गया है, तथा विश्वविद्यालय कमेटी को 1500 सदस्य का लक्ष्य दिया गया है तथा जिला कमेटी के सदस्यों को तीन- तीन सौ सदस्यों का लक्ष्य दिया गया है, यह मुहिम दो माह चलेगी, तथा इसी दौरान पूरे धनबाद जिला मैं 7 हजार सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। मेंबरशिप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम से की जाएगी, ऑफलाइन की गई सभी सदस्यता पर्ची को 31 अक्टूबर तक जिला कार्यालय में जमा करना है। बैठक में सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए तथा उनकी जिम्मेदारियां भी तय की गई। मौके पर जिला महासचिव रवि पासवान, जिला महासचिव दानिश रजा, गुरु नानक कॉलेज अध्यक्ष रोहित पाठक, पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, कतरास कॉलेज अध्यक्ष रवि शर्मा, मैथन कॉलेज अध्यक्ष आतिश कुमार गोप, रोहित कुमार,रोशन कुमार,सनी कुमार धनराज पंडित, अमन कुमार सोहेल, विकास कुमार, सबा परवीन,शोराब,अंकित,रोहित,फैजान अभी एनएसयूआई के साथी गण उपस्थित थे।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com