धनबाद: मंगलवार 23 अगस्त को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन सह धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,उक्त बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सभी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन सह धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की उन्होंने जिस विश्वास के साथ प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन का दायित्व दिया है,निश्चित रूप से आने वाला समय अनुशासन समिति को राज्य के सभी जिलों में सशक्त व मजबूत बनाकर दिए गए अपने दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि अनुशासन समिति के द्वारा संगठन में अनुशासन संबंधित सभी जिला में जल्द सूचना दी जाएगी एवं संगठन में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी,आगे उन्होंने कहा कि गत दिनों कलकत्ता में कांग्रेस के विधायकों को हिरासत में ली गई थी,जिस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उन्हें निलंबित कर संबंधित मामले को लेकर 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा था,वे हिरासत में होने के कारण वे जवाब देने में असमर्थ रहे और उक्त मामले को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति में भेजा गया है,झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने संबंधित मामले को लेकर तीनों विधायकों से 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
आगे उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी,अनुशासन समिति को सभी जगह गठन कर संगठन को पारदर्शी एवं अनुशासित बनाने का काम किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से अनुशासन समिति के सभी सदस्य केशव महतो कमलेश,कालीचरण मुंडा,अनादि ब्रह्म ,शमशेर आलम एवं अमूल्य नीरज
खलको मुख्य रूप से उपस्थित थे।