धनबाद: कोलियरी कर्मचारी संघ संबद्ध भा.म.संघ द्वारा श्रमिक समस्याओं को लेकर गुरुवार 18 अगस्त 2022 को जे.पी. तीर्की क्षेत्रीय श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद की मध्यक्षता में युनियन प्रतिनिधि एवं बी.सी.सी.एल. प्रवंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण स्थिती में सम्पन्न हुई।संघ के महामंत्री सह केन्द्रीय सलाहकार समिति सदस्य बीसीसीएल रामधारी ने वार्ता में वर्षो से लम्वित समस्या जैसे जन्मतिथि सुधार, उम्र विवाद, नियोजन, पदोन्नती, ठेका वाहन चालको को पूनः कार्य पर वापस लाने आदि अन्य विषयों से प्रवंधन को अवगत कराया जिस पर प्रवंधन की ओर से साकारात्मक पहल करते हुये समय सीमा निर्धारित कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। ततपश्चात 20 अगस्त को कोयला भवन के समक्ष आहुत एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को स्थगित किया गया।
उन्होने वताया कि कंपनी प्रवंधन की गलत नीतियों के कारण वर्तमान समय में पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। जिसके कारण समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, कैडर स्कीम की पूरी तरह से धज्जिया उडा़ई जा रही है। श्रमिक सेवानिवृत हो रहें है परन्तु उनका समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अगर बीसीसीएल प्रबंधन समय रहतेे लम्वित समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो संघ आर पार की लड़ाई लड़ने (अनिश्चित कालींन धरना-प्रदर्शन) हेतु संघ वाध्य होगा।रामधारी ने बताया कि श्रमिकों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर संघ द्वारा 20 अगस्त से कोयला भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का निदेशक कार्मिक बीसीसीएल को पत्राचार किया गया था, जिसकी एक प्रति क्षेत्रीय श्रमायुक्त(के) धनबाद को दी गइ थी, जिसपर क्षेत्रीय श्रमायुक्त(के) धनबाद ने संज्ञान लेते हुये अपने कार्यालय जगजीवन नगर में आज की बैठक बुलाया और बीसीसीएल प्रवंधन को समय निधार्रित कर समस्या का समाधान करने को कहा गया।वार्ता में संघ प्रतिनिधि की ओर से धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री रामधारी, अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, जे.वी.सी.सी.आई. सदस्य के.पी.गुप्ता, अ.भा.ख.म.संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सह आई आर ईचार्य अयोध्या मिश्रा के साथ-साथ सुभास माली, गुप्तेष्वर नोनिया, शिव शंकर पान्डेय, राम कृष्ण यादव, सुमन्त कुमार सिंह, मंतोस तिवारी, के.सी. पान्डेय, भोलानाथ यादव, नवींन शर्मा, संजीव कुमार सिंह, नवनित सिंह, विनोद कुमार प्रजापति, संतोस कुमार सिन्हा एवं बीसीसीएल प्रवंधन की ओर से एस.के. सिंह मुख्य प्रवंधक आई आर, माधुरी प्रवंधक कार्मिक आई.आर., बी.आर.टुडु प्रवंधक आदि उपस्थित थे.