धनबाद :बुधवार को बड्स गार्डन स्कूल दलूडीह,राजगंज में जिला शिक्षा पदाधिकारी इंद्र भूषण सिंह एवं जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार एवम् थाना प्रभारी राजगंज, संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से नवनिर्मित अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने स्वागत गीत से सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत बड्स गार्डन स्कूल के बच्चों ने स्वनिर्मित रोबोट व रोबोटिक गाड़ियां ड्रोन जहाज आदि का प्रदर्शन सबों के समक्ष किया। नीति आयोग ,भारत सरकार द्वारा इस विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब का निर्माण कराया गया है जहां बच्चे नए-नए आविष्कार करेंगे एवं अटल बाजपेई के सपनों को पूर्ण कर सकते हैं इसके उपरांत स्कूल के सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड के सभी बच्चों को जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक वह थाना प्रभारी द्वारा सभी टॉपर बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार व चेयरमैन ए.के. पाल व उप प्राचार्या बबीता रानी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके पश्चात जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों को व अभिभावकों को नई शिक्षा पद्धति के बारे में काफी नई नई बातें अपने अलग ही अंदाज में समझाएं इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित हैं कार्यक्रम में अनेक अभिभावक भी उपस्थित थे।इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।