बच्चों के बेहतर विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे : उत्तम मुखर्जी
धनबाद: शनिवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के डायरेक्टर उत्तम मुखर्जी थे। स्कूल में हर महीने 18 तारीख को डॉ. शंकर कुमार तथा डॉक्टर अलका चौधरी के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है।
उत्तम मुखर्जी ने कहा कि पहला कदम स्कूल दिव्यांगो के हित के लिए जो प्रयास कर रही है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि वे डायरेक्टर से पहले ही पहला कदम स्कूल से जुड़े थे। आज भी जुड़े और कल भी साथ रहेंगे।
उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर पर इन बच्चों के बेहतर विकास के लिए हरसम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने अनिता अग्रवाल के हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि जल्द ही उनके सभी दिव्यांग बच्चों की लिए सुनहरा ख्वाब धरातल पर होंगे और दिव्यांग समाज के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरायेंगे।
सचिव अनिता ने उत्तम मुखर्जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । पहला कदम परिवार उत्तम मुखर्जी डॉ. शंकर कुमार तथा डॉ. अलका चौधरी के प्रति आभार प्रकट किया।