रिपोर्ट – सुनील कुमार
देवघर। संक्रान्ति के अनुसार आज से श्रावण महीना (बंगला श्रावण) प्रारम्भ हुआ। बांग्ला पंचांग को माननेवाले लोग संक्रांति के अनुसार ही श्रावण मास मानते हैं।
बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में सदियों से लगती आ रही आकर्षक बिल्वपत्र प्रदर्शनी की भी शुरूआत हो गयी है।
बाबा वैद्यनाथ द्वादश ज्योतिर्लिंग की नगरी देवघर (झारखण्ड) में सदियोंं से चली आ रही परम्परा के अनुसार यहाँ के तीर्थ पुरोहित सुदूर जंगलों की यात्रा कर चुन – चुन कर बिल्वपत्र लाते हैं और सभी यजमानों के कल्याणार्थ बाबा बैद्यनाथ को चढ़ाते हैं।
संक्रान्ति एवं सभी सोमवार को मन्दिर प्रांगण में बिल्वपत्र की अनूठी प्रदर्शनी लगाते है। इसी परम्परा के अनुसार आज मन्दिर परिसर में विभिन्न दलों द्वारा बेलपत्र प्रर्दशनी लगाया गया।