एडीएम सप्लाई के नेतृत्व में कुमारधुबी बाजार में बिक्की बेंडिंग स्टोर दुकान में छापेमारी, सोना सोबरन योजना की धोती साड़ी और लूंगी बरामद
कुमारधुबी- झारखंड सरकार ने सोना सोबरन योजना की शुरुआत इसलिए किया था ताकि जरूरतमंद उन गरीबों को उच्च क्वालिटी का कपड़ा नसीब हो सके जो गरीबी के कारण ठीक से अपने तन भी नहीं ढक पाते हैं। लेकिन झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना सोना सोबरन पर भी पीडीएस डीलर की गिद्द की नजर लग गई है, पहले तो डीलर गरीब का राशन और किरासन ही डकार थे लेकिन अब गरीब को उच्च क्वालिटी का कम कीमत में मिलने वाला कपड़ा भी उनको नसीब नहीं हो रहा है।
पीडीएस डीलर अच्छे क्वालिटी का कपड़ा ऊंचे दाम में बाजार के दुकानदार को बेच रहा है और कम कीमत वाला निम्न क्वालिटी का कपड़ा उन गरीबों को दे रहा है जो सोना सोबरन योजना के लाभान्वित है। सोना सोबरन योजना के लाभान्वित गरीब जनता जब पीडीएस दुकानदारों घटिया क्वालिटी का कपड़ा होने की बात कहते हैं तो पीडीएस डीलर उनका कार्ड से नाम काटने की धमकी देता है, जिसके कारण नुकसान होता देख गरीब जनता चुप हो जाती है। जब प्रशासन को इस खबर की सूचना मिली तो जिला प्रशासन रेस हो गई और आज इसी कड़ी मे जोगरात पंचायत के इदरीश अंसारी जो एक पीडीएस डीलर है उसके गोदाम में धनबाद एडीएम सप्लाई भोगेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी की गई और कुमारधुबी बाजार स्थित दुकान में भी छापेमारी कर लगभग 160 पीस धोती साड़ी और लूंगी बरामद किया गया है।
जिला प्रशासन ने जिला प्रशासन से पीडीएस डीलर इदरीस अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है, एडीएम सप्लाई ने बताया कि सरकारी योजनाओं का सामान कपड़ा बाजार में बिकने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की गई और छापेमारी में सोना सोबरन योजना का कपड़ा बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का सामान बाजार में बिकने और किसी भी तरह की अनियमितताएं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में निरसा बीडीओ विकास कुमार राय, एगारकुणड बीडिओ विनोद कुमार कर्मकार, कुमारधुबी आपी के ए एस आई सत्येंद्र कुमार अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।