धनबाद। झरिया के टायर व्यवसायी रंजीत साव की हत्या एवं टुंडी के किसान नारायण साव हत्याकांड के सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश साव ने किया।
धरनार्थियों ने कहा कि हत्यारे और मुख्य साजिशकर्ता का नाम सामने आ चुका है बावजूद पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रही कार्रवाई के नामपर केवल खाना पूर्ति की जा रही है।
झरिया के टायर व्यवसायी रंजीत साव हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता के रूप में रमेश पांडेय का पहचान किया है। रमेश पांडेय की अविलंब गिरफ्तारी हो अन्यथा महासभा उग्र आंदोलन करेगा। नारायण साव की हत्या में शामिल सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए। वक्ताओं ने रमेश पांडेय को भाजपा से निष्कासित करने की मांग की।
कार्यक्रम का संचालन विशाल साव एवं धन्यवाद ज्ञापन जगत महतो ने किया। धरना में पूर्व पार्षद अंकुश राज एवं अनूप साव, भाजपा नेता योगेंद्र यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के देबू महतो, रंजन साव, गीता देवी समेत अन्य शामिल थे।