धनबाद। बबलू सेवाश्रम हीरापुर में चल रहे दो दिवसीय राज्य वाको किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का बुधवार को समापन हुआ। समापन के मौके पर समाजसेवी विजय झा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि एवं संघ के सचिव बिपुल मिश्र ने खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष बी.सी. ठाकुर के द्वारा किया गया।
जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवं जिला किकबॉक्सिंग संघ के सचिव राज संचू रजवार ने 16 जिला से आए सभी 195 खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और भविष्य में और वृहद किक बॉक्सिंग खेल का आयोजन का संकल्प लिया गया।
12 एवं 13 जुलाई को धनबाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इस राज्य वाको किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आयोजन में पूरे झारखंड राज्य से लगभग 190 प्रतिभागियों और 40 ऑफिशियल्स ने विभिन्न इवेंट्स प्वाइंट फाइट, किकलाइट, लो किक और म्यूजिकल फॉर्म को सकुशलता पूर्वक पूर्ण कराया।
इसमें किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पदक विजेताओं में पियूष कांत , मृत्युंजय प्रसाद, तुषार बाउरी, शौर्य शिखर, मानस कुमार सिंह, देव संचू रजवार, मनशी कुमारी, कोयल बाउरी, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, अंजली चौधरी, तृप्ति, पुष्पांजलि आदि शामिल है।