धनबाद। 10 जुलाई को ग्लिम्स इंडिया द्वारा धनबाद के न्यू टाउन हॉल में आयोजित होने वाले शाहिद माल्या के कंसर्ट कार्यक्रम के स्थगन अवधि विस्तार के संबंध में मंगलवार को ग्लिम्स इंडिया के प्रोड्यूसर अंकुर नंदन ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित मंत्रा इंटरटेनमेंट एकेडमी में प्रेस वार्ता में बताया की होने वाले उक्त कार्यक्रम में टिकट की बिक्री करने वाले व्यक्ति द्वारा यह बताया गया था कि 8 जुलाई तक एक भी टिकट की बिक्री नहीं हो पायी है इसलिए कार्यक्रम को स्थगित कर दी जाए।
कार्यक्रम में ओ हीरिए…… गीत के सीमांकन हेतु चयनित नायिका अनीता मजूमदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया है कि निदेशक के अव्यस्तता के कारण कार्यक्रम को स्थगित किया गया जबकि निदेशक का कहना है कि टिकट बिक्री में गड़बड़ी इसका मूल कारण है क्योंकि ग्लिम्स इंडिया के खाते में टिकट बिक्री का एक भी पैसा क्रेडिट नहीं हुआ है और ना ही नगद ही प्राप्त हुआ है।
10 जुलाई को जब लोगों के द्वारा कार्यक्रम के दिन फोन किया जाने लगा तब पता चला कुछ लोगों के द्वारा टिकटों की बिक्री की गई लेकिन पैसा गबन करने की मंशा से अथवा कंपनी को बदनाम करने की नियत से इसे कंपनी से छुपाया गया है और धोखाधड़ी की गई है।
अंकुर नंदन ने कहा मीडिया के माध्यम से तमाम दर्शक बंधुओं से कंपनी द्वारा अपील की जाती है कि जिस व्यक्ति ने टिकट बेचा है टिकट का रिफंड उनसे वसूले। अब कार्यक्रम की रूपरेखा तिथि तथा टिकट (पास ) को हाईटेक करके ही जारी किया जाएगा ताकि इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके।
कार्यक्रम की अगली तिथि निर्देशक शाहिद माल्या द्वारा प्रदत्त तिथि के आधार पर ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया निदेशक ने स्पष्ट किया है कि मामला अगर शांति पूर्वक नही निष्पादित होने की स्थिति में कंपनी संबंधित पर घोटाला के केस में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगी। प्रेस वार्ता में अंकुर नंदन प्रोड्यूसर ,राशिद खान और कैलाश प्रसाद उपस्थित थे।