धनबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर सावन की पहली सोमवारी के मौके पर धनबाद एक ऐतिहासिक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का गवाह बनेगा। यहां के बेकरबांध यानी राजेंद्र सरोवर में भव्य शिव महाआरती का आयोजन वाराणसी के आचार्य रणधीर एवं उनकी टीम के द्वारा किया जाएगा।
आचार्य रणधीर की टीम ने पीएम मोदी,अमित शाह समेत अन्य हस्तियों की गंगा आरती करायी है। इसके अलावे कई अन्य सेलिब्रिटी भी भजन संध्या में अपनी गायकी से शिव भक्ति में भक्तों को सराबोर करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन कर रहा है। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय, महासचिव राजीव शर्मा एवं कोषाध्यक्ष नन्दलाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के विभिन्न जल स्रोतों को संरक्षित करना एवं उसे स्वच्छ बनाना है इसकी शुरुआत राजेंद्र सरोवर से हो रही है एवं शहर के अन्य शहरों को भी जिम्मेदार करके उसे स्वस्थ बनाने का कार्य एवं वहां पर ऐसे धार्मिक आयोजन करने की प्रथा की शुरुआत की जाएगी।
18 जुलाई को शाम 5 बजे से शहर के बीचोबीच स्थित राजेन्द्र सरोवर में शिव महाआरती का भव्य आयोजन होगा।
उक्त कार्यक्रम के तहत कोयम्बटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में स्थापित भगवान शिवजी की प्रतिमा के तर्ज पर यहाँ राजेन्द्र सरोवर में 15 फीट ऊंचा एवं 12 फीट चौड़े भगवान भोलेनाथ का कटआउट लगाई जायेगी,जोकि आकर्षण का केन्द्र होगा, साथ ही अलौकिक भव्य शिव महाआरती के समय रंगारंग लाईट डाॅल्बी साउण्ड सिस्टम के साथ बाहर से आये विभिन्न कलाकारों के द्वारा भजनों का अद्भुत समांगम होगा। जिससे महाआरती स्थल गुलजार होगी।
आयोजन स्थल पर भगवान शिव की प्रतिमा को त्रिशूल ,डमरू, रुद्राक्ष की माला एवं विभिन्न साज-सज्जा सहित भभूत आदि से सजाया जायेगा।