सीएसआईआर – सिम्फ़र गेट के सामने जेएमएम का धरना
धनबाद। कामगारों की विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने शुक्रवार को सीएसआईआर – सिम्फ़र गेट संख्या 2 के सामने एक दिवसीय धरना दिया।
धरना में उपस्थित हुए प्रफुल मंडल ने बताया 20 से 25 वर्षो से सिंफर में अपनी सेवा देते आ रहे कामगारों को दी जा रही मेडिकल सुविधा को प्रबंधन के द्वारा मौखिक तौर से बंद कर दिया गया है।
मेडिकल सुविधा को पुनः बहाल करने की मांग इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने बताया उपरोक्त मांग के अलावे हटाए गए चिन्हित कामगारों को वापस बहाल करने,नए लोगों की बहाली पर रोक,अकुशल किये गए कामगारों को कुशल श्रेणी में प्रोन्नत करने की मांग शामिल है।
उन्होंने बताया पूर्व में 24 जून 2022 को प्रबंधन को पत्र देकर कामगारों की समस्या के समाधान के लिए वार्ता बुलाने का आग्रह किया गया था जिसपर प्रबंधन ने विचार नही किया जिसके बाद बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ रहा है।
इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद भी प्रबंधन मांगों को पूरा करने पर विचार नही करती है तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा।