धनबाद जाती जनगणना को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले 25 मई को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के आह्वान पर भारत बंद किया गया है. भारत बंद के समर्थन में धनबाद के रणधीर बर्मा चौक पर भी पिछड़ा वर्ग के लोगो ने प्रदर्शन किया और अपनी 10 सूत्री मांगों को पूरी करने की मांग की .जिसमे इनकी मुख्य मांगे जाति आधारित जनगणना, एमएसपी गारंटी कानून की मांग तथा ईवीएम घोटाले की जांच शामिल है .
मीडिया से बात करते हुए राजीव रंजन पासवान और धनेस्वर महतो ने कहा कि देश मे सभी वर्ग के जाति की जनगणना होती है . परन्तु पिछड़ा वर्ग के लोगो की जनगणना नही होती है . जबकि अकेले पिछड़ा वर्ग के लोग भारत मे 52 % से भी अधिक है.उन्होंने कहा कि हमलोग वयापक पैमाने पर अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है लेकिन हमारी मांगे पूरी नही हो रही है . जिसके कारण बाध्य होकर 25 मई को भारत बंद किया गया है . उन्होंने यह भी कहा की इसके बाद भी अगर मांगे पूरी नही हुई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आगे की रणनीति तय की जाएगी. प्रदर्शन में धनेश्वर महतो, प्रकाश कुमार, दिनेश पासवान, ज़ुबैर आलम, राजेश कुमार, संतोष विकाश तारक नाथ दास समेत अन्य लोग शामिल थे.
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com