एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
# कृषि मंत्री ने सिंदरी विधानसभा से भाजपा प्त्याशी तारा देवी के लिए मांगा जन समर्थन
धनबाद/सिंदरी । सिंदरी विधानसभा एनडीए गठबंधन प्रत्याशी तारा देवी के लिए जनता से समर्थन माँगने मंगलवार को सिंदरी के नेहरू मैदान पहुँचे केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में एनडीए सरकार बनते ही एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में आवास दिया जाएगा। व्यवसायियों को कहीं नहीं हटाया जाएगा और सिंदरी स्थित अर्द्धनिर्मित हीरक रोड को पुनः बनाया जाएगा। मंच पर प्रत्याशी तारा देवी ने कमल का पुष्प भेंट कर स्वागत किया। वहीं प्रत्याशी के पुत्र प्रशांत और पुत्री निशी महतो ने मामा शिवराज सिंह चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट की।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने अपने को मामा बताते हुए जनता को झारखंडी जोहर किया। उन्होंने कहा कि इंद्रजीत महतो आपके समर्पित नेता हैं। कोविड के कारण स्वास्थ्य लाभ ले रहे इंद्रजीत महतो के मौत के मात देने में तारा देवी की तपस्या का फल रंग लाया है। इतनी संवेदनशील परिस्थिति में भी वह टूटी नहीं और जनता की सेवा करती रही।
नहीं आएगा दोबारा, हेमंत नाकारा
राज्य सरकार पर तंज कसते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा की हेमंत सोरेन के चेहरे मुरझाए हुए हैं। भाजपा के नेताओं को गिद्ध और कौवे बता रहे हैं। उन्होंने कहा की चेहरे बता रहे हैं कि हेमंत सोरेन जा रहे हैं। कहा कि नहीं आएगा दोबारा, हेमंत नकारा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड को बर्बाद कर दिया। झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो को प्रणाम करते हुए कहा कि सिंदरी की धरती विकास चाहती है और इसके लिए 2018 में प्रधानमंत्री ने देश के खाद के लिए हर्ल की स्थापना की। हेमंत सोरेन अलग झारखंड बनाने के आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसाने वाले को झुककर प्रणाम कर रहे हैं और गले लग रहे हैं। भगवान की दी हुई बालू, कोयला, गरीबों का राशन और मनरेगा का पैसा हेमंत सोरेन और उनके समर्थक लूट रहे हैं। महिलाओं को पिछले चुनाव में चूल्हा खर्च देने का वायदा करने वाली हेमंत सोरेन सरकार इस चुनाव से दो महिना पहले एक हजार रुपए देने लगी। उन्होंने कहा कि हेमंत ने 4 वर्ष 10 महिने की सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं दी और हेमंत ने उत्पाद विभाग की दौड़ को 19 युवाओं की मौत की दौड़ बना दी। राज्य सरकार वोट के लालच में बांग्लादेशी घुसपैठियों का आधार कार्ड बनवा रही है। झारखंड में एनडीए सरकार बनते ही घुसपैठियों को चिन्हित कर राज्य से बाहर किया जाएगा।
झारखंड में एनडीए सरकार बनी तो योजनाओं की होगी बौछार
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लाडली योजना की तरह झारखंड में भी 11 तारीख को गोगो दीदी योजना की 2100 रुपए की राशि महिलाओं को मिलेगी। ये भाजपा का प्रण और मामा की गारंटी है। 5 सौ रुपये में गैस सिलेंडर और दो सिलेंडर मुफ्त की योजना है। भाजपा का इरादा हर गरीब के पक्के घर के लिए प्रत्याशी को आज से सर्वे शुरू करने की बात कही। झारखंड में सरकार बनते ही पहली बैठक में कैलेंडर निकालकर 2 लाख 70 हजार नौकरियाँ और 5 लाख स्वरोजगार के अवसर देंगे। स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएँगे। झारखंड में एनडीए सरकार बनते ही मकान बनाने के लिए बालू फ्री कर दिया जाएगा।
सिंदरी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी तारा देवी ने कहा कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की तरह मुझे भी अपना समर्थन दें। सिंदरी के व्यवसायी और दुकानदार को नहीं हटाने देंगे। बिजली की समस्या से जल्द निजात मिलेगा। दो सौ बेड के अस्पताल को पुनः खोलने का प्रयास करेंगे। पिछले तीन वर्षों की तरह पहले काम नहीं हुआ था। टासरा प्रोजेक्ट में स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा।
मौके पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री राम नरेश तिवारी, भाजपा नेता संतलाल प्रमाणिक, निताई रजवार, मनोज मिश्रा, धरनीधर मंडल, निताई रजवार, प्रकाश बाउरी, दीपक कुमार दीपू, शैलेश सिंह, दिनेश सिंह, विजय सिंह, अरविंद पाठक, टिंकू सिंह, गोवर्धन मंडल, विक्रांत उपाध्याय, संजय सिंह, अभिषेक वाजपेयी, मोहन कुंभकार, कुमार महतो, राघव तिवारी सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।