उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न
अपार्टमेंट और घर के छतों पर भी बनाए कृत्रिम जलाशय में उतर छठवर्तिओं ने दिया उदयीमान सूर्य को अर्ग
धनबाद :
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न
अपार्टमेंट और घर के छतों पर भी बनाए कृत्रिम जलाशय में उतर छठवर्तिओं ने दिया उदयीमान सूर्य को अर्ग
धनबाद : लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। धनबाद में मनइटांड़,बेकार बांध, पंपू तालाब, विकासनगर मटकुरिया, रानीबांध, बरमसिया, ठाकुर कूल्ही समेत अन्य छठ तालाब घाटों और घरों और छतों पर बनाए जलाशय कुंडो में गुरुवार को अस्तचलगामी एवं शुक्रवार को प्रातः काल बेला में व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद उनकी और मां छठी मैया की विधि पूर्वक पूजा अर्चना की और इसके बाद व्रत का पारण किया। इस दौरान छठ व्रती एवं श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ छठ घाट तक आए। छठ व्रत करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में खुशहाली आती है,स्त्रियों का सौभाग्य बना रहता है संतान की उन्नति के मार्ग खुलते हैं। धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद ने भी अपने मित्र वरिष्ठ शिक्षक सुशील कुमार पाल के यहां हीरापुर अजंता पाड़ा में छठ के ऊपर अस्थाई रूप से जलकुंड बनाकर बहुत ही श्रद्धा से नियमपूर्वक छठ पूजा किया। शिक्षक सुशील पाल की पत्नी ने छठ व्रत का उपवास किया और कहा कि छठी मैया की महिमा अपरंपार है सभी पर उनकी कृपा बनी रहती है।खासकर लोग गायिका शारदा सिन्हा, पवन सिंह और भरत शर्मा के द्वारा गए गए छठी मैया की स्तुति में गीतों से छठ पर्व में अद्भुत उत्साह बना रहता है मैं इस छठ पर्व पर उन्हें हार्दिक नमन करती हूं। इस अवसर पर दोनों परिवार के सगे संबंधी इष्ट मित्रों के अलावा मोहल्ले के आसपास के लोग भी कृत्रिम रूप से बनाए गए छठ घाट पर उद्याचल गामी सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पूजाका समापन किया।