डीआरएम ने दिव्यांग बच्चों के प्रतिभा को सराहा
धनबाद:नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चो सोमवार को रोशनी के महापर्व दीपावली के लिए उपयोगी हस्तकला और दीपक, वंदनवार, और तोरण , बास्केट इत्यादि की प्रदर्शनी डीआरएम ऑफिस में लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ डीआरएम कमल किशोर सिन्हा और उनकी धर्मपत्नी गरिमा सिन्हा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। कमल किशोर सिन्हा ने बच्चो के हुनर को देखते हुए कहा कि ये पहला कदम का बहुत ही सुंदर और प्रेरणादायक प्रयास है जो न केवल बच्चो की प्रतिभा को दर्शाता है बल्कि उनकी मेहनत और रचनात्मकता को भी प्रदर्शित करता है जो पहला कदम स्कूल की एक सराहनीय पहल है। सचिव अनिता अग्रवाल ने डीआरएम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज की प्रदर्शनी में लोग शामिल होकर बच्चे के द्वारा बनाए गए समान को खरीद कर उन्हें आत्मनिर्भर बना कर उनका आत्मविश्वास बढ़ा कर प्रोत्साहित कर रहे है।यह एक ऐसा अवसर है जब दिव्यांग बच्चो की कला को सराहा जा रहा है तथा उनके प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाया जा रहा है। गरिमा सिन्हा ने लोगों से आव्हान किया कि समृद्धि की देवी की आराधना के लिए इस बार दिव्यांग बच्चो द्वारा निर्मित दीपक और मोमबत्ती से अपना घर रोशन करे।