धनबाद क्रू लॉबी में ईसीआरकेयू ने किया जन संपर्क अभियान
# बड़ी संख्या में लोको पायलट सहायक पायलट और ट्रेन मैनेजर उपस्थित थे
धनबाद । ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद ने क्रू लॉबी धनबाद में एक जनसंपर्क अभियान किया। जिसमें भारी संख्या में लोको पायलट लोको सहायक पायलट और ट्रेन मैनेजर के उपस्थित में संपन्न हुआ। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि हमारा फेडरेशन एआईआरएफ जिसकी स्थापना सन 1924 में हुआ,और हम इस वर्ष शताब्दी समारोह मना रहे हैं और एआईआरएफ भारत मे सबसे पुराना मजदूर संगठन में से एक है एआईआरएफ से संबद्ध यूनियन ईसीआरकेयू को पिछले दो चुनाव वर्ष 2007 एवं वर्ष 2013 के चुनाव में जीतकर आई थी। इस वर्ष 2024 में भी ईसीआरकेयू निश्चित रूप से विजई होगी क्योंकि यह यूनियन रनिंग कर्मचारी और रेल कर्मचारी हित में अनेकों काम किए हैं साथ ही साथ आठवें वेतन आयोग का गठन और यूपीएस में सुधार संघर्ष जारी रहेगा।
आज का इस सभा में केंद्रीय संगठन मंत्री नेता जी सुभाष,सोमेन दत्ता मंडल चुनाव प्रभारी श्री राजेश कुमार महासचिव मंडल युवा समिति के राकेश प्रसाद
धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एन के खवास धनबाद तीनों शाखा के शाखा सचिव बीके दुबे आरके सिंह जे के साव के अलावे बी.के.सिंह,सुदर्शन महतो,सुबोध कुमार सिंह,एम.के.मुकेश,अरुण कुमार दास,प्रभाकर कुमार,अजय कुमार,एस.के.सिन्हा,विनय कुमार,एम.आसारी,ललीतेशवर कुमार,धनंजय कुमार,अमीत कुमार,बबलु यादव,मुन्ना सिंह,उदय सिंह,प्रेम रंजन,रामप्रवेश,राकेश महतो,संतोष कुमार,संजय शर्मा,राधवेंद्र कुमार,इजहार आलम,अमरजीत यादव,रूचि कुमारी,दिलीप कुमार,विमान मंडल,अजय कुमार सिंहा,सि एस प्रसाद,सुरेंद्र चौहान,प्रसांत बैनर्जी,उपेन्दर मण्डल,पिंटू नंदन,शिवजी प्रसाद,भानु प्रकाश,विद्या भूषण,अर एन विश्वकर्मा रंजीत यादव और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।