बालिका वर्ग 14 और 20 साल में धनबाद को उपविजेता का खिताबा।
धनबाद । रामगढ़ जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वा धान में रजरप्पा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 18वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का मंगलवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में 600 खिलाड़ियों और 100 तकनीकी पदाधिकारी ने भाग लिया । 14 वर्ष बालिका और 20 वर्ष बालिका वर्ग में धनबाद जिला को उपविजेता रहा। धनबाद जिला के खिलाड़ियों का परिणाम इस प्रकार रहा। रूबी कुमारी- बालिका 20 वर्ष में 5000 मी और 3000 मी प्रथम स्थान पाया, शारदा हसदा- बालिका 16 वर्ष के गोला फेक में प्रथम, आशा कुमारी- बालिका 18 वर्ष और 400 मीटर द्वितीय, पिंकी कुमारी- बालिका 20 वर्ष गोला फेक तृतीय, शिरया राय- बालिका 14 वर्ष ट्रैथलन सी में तृतीय, चांदनी कुमारी- बालिका 14 वर्ष ट्रैथलन ए में तृतीया, अमनी कुमारी- बालिका 16 वर्ष गोला फेक में तृतीय, राजकुमारी यादव- बालिका 16 वर्ष भला फेक में तृतीय, ऋषु राज- बालक 18 वर्ष गोला फेक तृतीया, भूमिका राय- बालिका 18 वर्ष गोला फेक में तृतीय और डिसकस थ्रो में प्रथम, लक्ष्मी कुमारी- बालिका 18 वर्ष डिसकस थ्रो द्वितीय, पूजा कुमारी- बालिका 18 वर्ष जैवलिन थ्रो तृतीया, करण कुमार- बालक 20 वर्ष 200 मीटर में तृतीया, सचिन चौबे- बालक 20 वर्ष डिसकस में प्रथम, मोहम्मद आमिर रिजवान- बालक 20 वर्ष गोला फेक द्वितीय आदि । सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ की अध्यक्ष श्रीमती किरण रानी नायक कोषाध्यक्ष मोहम्मद जुबेर आलम जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहोरा तारकनाथ दास सुनील मिश्रा ,अभिजीत पात्र ,बलराम सिंह ,सुजेश ठाकुर, प्रदीप, जयराम भगत
मोहम्मद सरफराज खान ,मोहम्मद फरीद, अभिषेक कुमार, राणा प्रताप सिंह ,किशन कुमार, विनोद राव, एके तिवारी, एसएन गुप्ता, शिव बारात मंडल, मिथुन गोराई विवेक कुमार सिंह ,सुजाता ठाकुर, अनिकेत दुबे ,जोली सरकार ,डिंपल कुमारी, रेशम तारा, जया प्रमाणिक, गौतम कुमार महतो. पपिया राय ,हिमांशु रजवार, राहुल मिश्रा ,प्रकाश महतो ,जयराम भगत, डीके पॉल, विष्णु दास ,बिहु कुमार, महावीर आदि। ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी यह जानकारी जिला एथलेटिक संघ के सचिव बंधन टोप्पो ने दी।
धनबाद । रामगढ़ जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वा धान में रजरप्पा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 18वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का मंगलवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में 600 खिलाड़ियों और 100 तकनीकी पदाधिकारी ने भाग लिया । 14 वर्ष बालिका और 20 वर्ष बालिका वर्ग में धनबाद जिला को उपविजेता रहा। धनबाद जिला के खिलाड़ियों का परिणाम इस प्रकार रहा। रूबी कुमारी- बालिका 20 वर्ष में 5000 मी और 3000 मी प्रथम स्थान पाया, शारदा हसदा- बालिका 16 वर्ष के गोला फेक में प्रथम, आशा कुमारी- बालिका 18 वर्ष और 400 मीटर द्वितीय, पिंकी कुमारी- बालिका 20 वर्ष गोला फेक तृतीय, शिरया राय- बालिका 14 वर्ष ट्रैथलन सी में तृतीय, चांदनी कुमारी- बालिका 14 वर्ष ट्रैथलन ए में तृतीया, अमनी कुमारी- बालिका 16 वर्ष गोला फेक में तृतीय, राजकुमारी यादव- बालिका 16 वर्ष भला फेक में तृतीय, ऋषु राज- बालक 18 वर्ष गोला फेक तृतीया, भूमिका राय- बालिका 18 वर्ष गोला फेक में तृतीय और डिसकस थ्रो में प्रथम, लक्ष्मी कुमारी- बालिका 18 वर्ष डिसकस थ्रो द्वितीय, पूजा कुमारी- बालिका 18 वर्ष जैवलिन थ्रो तृतीया, करण कुमार- बालक 20 वर्ष 200 मीटर में तृतीया, सचिन चौबे- बालक 20 वर्ष डिसकस में प्रथम, मोहम्मद आमिर रिजवान- बालक 20 वर्ष गोला फेक द्वितीय आदि । सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ की अध्यक्ष श्रीमती किरण रानी नायक कोषाध्यक्ष मोहम्मद जुबेर आलम जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहोरा तारकनाथ दास सुनील मिश्रा ,अभिजीत पात्र ,बलराम सिंह ,सुजेश ठाकुर, प्रदीप, जयराम भगत
मोहम्मद सरफराज खान ,मोहम्मद फरीद, अभिषेक कुमार, राणा प्रताप सिंह ,किशन कुमार, विनोद राव, एके तिवारी, एसएन गुप्ता, शिव बारात मंडल, मिथुन गोराई विवेक कुमार सिंह ,सुजाता ठाकुर, अनिकेत दुबे ,जोली सरकार ,डिंपल कुमारी, रेशम तारा, जया प्रमाणिक, गौतम कुमार महतो. पपिया राय ,हिमांशु रजवार, राहुल मिश्रा ,प्रकाश महतो ,जयराम भगत, डीके पॉल, विष्णु दास ,बिहु कुमार, महावीर आदि। ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी यह जानकारी जिला एथलेटिक संघ के सचिव बंधन टोप्पो ने दी।