स्कॉर्पियो से मवेशियों की तस्करी का खुलासा, तीन मवेशी समेत वाहन जब्त
मवेशी तस्कर अब कर रहे हैंग्जरी वाहनों का उपयोग
# धनबाद के कालूबथान पुलिस ने किया खुलासा
धनबाद । मवेशी तस्करों ने अब लग्जरी वाहनों से मवेशियों की तस्करी का धंधा शुरू कर दिया है।. केलियासोल क्षेत्र से लगातार हो रही मवेशियों की चोरी की शिकायत के बाद कालूबथान ओपी के पुअनि आशुतोष यादव ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात सअनि राम इकबाल पासवान के साथ केलियासोल चौक पर एक स्कॉर्पियो (जेएच 05 पी 1900) को रोकने का प्रयास किया, तो चालक गाड़ी को तेज करने भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर मवेशी लदे वाहन को पकड़ा।
पुलिस ने उक्त वाहन का पीछा करते हुए निरसा पुलिस को सूचना दी, निरसा पुलिस ने निरसा चेक नाका पर स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने वाहन को केलियासोल की मोड़ दिया, इधर, कालूबथान पुलिस कालूबथान पंप के पास एक ट्रैक्टर सड़क पर तिरछा कर लगा दिया। . सड़क पर ट्रैक्टर कर पशु तस्कर स्कॉर्पियो को खड़ा कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये। पुलिस ने स्कॉर्पियो से तीन मवेशियों को बरामद कियाहै। इसमें दो गाय व एक सांड शामिल है। इस संबंध में कालूबथान ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर आगे प्रक्रिया में पुलिस लग गई है।