सांसद प्रतिनिधि शत्रुघन महतो ने झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के कार्यों से प्रभावित होकर दिया चार सिलाई मशीन
# ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी सहित कार्यकर्ताओं ने आभार प्रकट किया
धनबाद/महुदा । झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिला, किशोरीयों के बीच चलाये जा रहे समाजिक व प्रशिक्षण कार्यों से प्रभावित होकर सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई व सांसद प्रतिनिधि शत्रुघन महतो ने ट्रस्ट को चार सिलाई मशीन अपने निजी मद से ट्रस्ट को दान किया। मंगलवार को ट्रस्ट कार्यालय कंचनपुर में एक समारोह आयोजित कर ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी को सिलाई मशीन सौंपा। सांसद प्रतिनिधि शत्रुघन महतो ने कहा कि संस्था द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के तहत गठित किशोरी एवं महिला मण्डल के सदस्यों को स्व रोजगार से जोड़ने के लिए सघन रूप से गांव गांव में निशुल्क सिलाई केन्द्र एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है जो सराहनीय कदम है। सबसे बढ़ा काम महिलाओं एवं किशोरियों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है, ट्रस्ट का काम काफी सराहनीय है, इसी तरह आगे भी समाजिक कार्य करते रहें, आगे जो भी ट्रस्ट को सहयोग की आवश्यक्ता होगी, उसे हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। इस नेक कार्य के लिए ट्रस्ट के संस्थापक सहित सभी सदस्यों को बधाई दी। संस्थापक शंकर रवानी ने सांसद के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सांसद ढुलु महतो एवं उनके बड़े भाई शत्रुघन महतो समाजिक कार्यो में हमेशा सहयोग एवं मार्ग दर्शन क़रते रहे है। आगे भी उनके सहयोग से समाजिक कार्यो में भागीदारी करते रहेंगे। मौके पर अध्यक्ष पुनम वर्मा, सचिव हलीमा एजाज,कोषाध्यक्ष विनोद महतो, जिला समन्वयक नईमुद्दीन अंसारी, सीता गुप्ता, दीपा रवानी, मुमताज अंसारी, चंदा कुमारी, पुजा कुमारी, माला देवी, गुलनाज बानो, आदि मौजुद थे।