स्वतंत्रता दिवस संध्या पर प्रशासन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
# देश भक्ति के गीत व नृत्य नाटिका ने मोह लिया सबका मन
धनबाद। स्वतंत्रता दिवस की संध्या जिला प्रशासन द्वारा न्यू टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के एक से बढ़कर एक प्रस्तुति व नृत्य नाटिका ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में क्रेसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, युएचएस कोला कुसमा, एसएसएलएनटी हाई स्कूल, टाटा डीएवी सिजुआ, पहला कदम संस्था, मोंटब्रेटा, साथी फाउंडेशन, केजीबीवी बलियापुर, यूएमएस सुगना, केजीबीवी निरसा, यूएचएस पथुरिया, केजीबीवी गोविंदपुर, जे बी ए वी बाघमारा, डीएम पब्लिक स्कूल, केजीबीवी झरिया, केजीबीवी टुंडी के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने डांस में केजीबीवी झरिया को प्रथम, डीएम पब्लिक स्कूल को द्वितीय एवं केजीबीवी बलियापुर को तृतीय पुरस्कार दिया। वहीं ड्रामा में पहला कदम संस्था को प्रथम, साथी फाउंडेशन को द्वितीय एवं जे बी ए वी बाघमारा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा बाकी सभी प्रस्तुति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक मिश्रा, डीआरडीए के मनीष कुमार, घनश्याम दुबे के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।