एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी में सेवा शुरू, धनबाद में पहली बार रोबोटिक ब्रेन सर्जरी
# कैंसर जैसे बीमारियों के लिए भी अब धनबाद से बाहर जाने की जरूरत नहीं : डॉ जितेंद्र सीईओ एसजेएएस
# आपातकालीन एवं क्रिटिकल केयर सेवा 24 घंटे
# 40 सुपर स्पेशिअलिटी चिकित्सक 24 घंटे सेवा में उपलब्ध
अब धनबाद वासियों को बाहर इलाज की जरूरत नहीं : गणेश
धनबाद । धनबाद में एक ऐसे अस्पताल की जरूरत थी, जहां 24 घंटे सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों की टीम हो, कम खर्चे में मरीज का इलाज हो, इसे देखते हुए एसजेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोला गया। यहां कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स कैंसर, समेत अन्य विभाग में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा और अत्याधुनिक मशीन स्थापित किए गए हैं।
यह कहना है एसजेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के संस्थापक गणेश कुमार सिंह का। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अस्पताल प्रबंधन में यहां मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया अस्पताल में जितनी भी मशीन है वह विश्व स्तरीय हैं। पूरे झारखंड में इससे बेहतर मशीन किसी भी अस्पताल में नहीं है।
डॉक्टरों की टीमवर्क पर विशेष फोकस
इंग्लैंड में सेवा दे रहे कार्डियोलाजिस्ट डा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया अपने पिता की प्रेरणा से वह धनबाद में अस्पताल खोला हैं। उन्होंने कहा की हमारे यहां एमआरआई जांच मात्र 7 मिनट के अंदर रिपोर्ट तैयार कर देता है। दूसरी जगह 45 मिनट लग जाते हैं। ऐसी मशीन भारत में मात्र 10 जगह पर है। इसी तरीके से कैंसर के इलाज की यहां अत्याधुनिक व्यवस्था है। मात्र 10 मिनट में ब्रेन ट्यूमर के मरीज को रोबोटिक सर्जरी से आपरेशन की सेवा है।
कई ऐसे मशीन है, जो झारखंड में दूसरे अस्पताल में नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में जख्मी अथवा हार्ट अटैक के मरीजों के लिए गोल्डन आवर काफी महत्वपूर्ण होता है। हमारी अस्पताल में एनएचएआइ के एजेंसी पारा माउंड से संपर्क किया है, ऐसे में किसी भी दुर्घटना में जख्मी मरीज का हम पहले इलाज करेंगे। उनसे किसी भी प्रकार से पैसे की मांग नहीं की जाएगी। हमारी पहली कोशिश है मरीज की जान बचाई जाए।
मुख्यमंत्री असाध्य रोग, आयुष्मान भारत और इएसआई अस्पताल जुड़ रहा है। ताकि गरीब मरीज और मजदूरों को भी यहां पर बेहतर चिकित्सकीय सेवा मिल पाए। 20 बीमा कंपनियों से भी करार किया जा रहा है।
5000 में एमआरआई, अटेंडेंट के लिए 35 रुपए में खाना
डा. जितेंद्र ने बताया कि मरीजों की जांच के लिए एमआई के लिए मात्र 5000 रुपए फीस रखी गई है। कहीं के भी मरीज यहां आकर कम दर पर एमआरआइ करा सकते हैं। उन्होंने बताया अटेंडेंट के लिए यहां कैंटीन में 35 रुपए में खाने की व्यवस्था है। यहां रहने के लिए उन्हें मात्र 200 रुपए में रूम भी उपलब्ध कराया जा रहा है।