अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर पहला कदम में दिव्यांग बच्चों की हुई स्वास्थ जांच
धनबाद । नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में मंगलवार को सी एच सी सदर से डॉ अलका सिंह ने उपस्थित बच्चो के स्वास्थ्य की सामान्य जांच की। सभी बच्चो को गर्मी में धूप से बचने की सलाह देते हुए पानी के ज्यादा सेवन की सलाह दी जिससे डिहाइड्रेशन से बचाव किया जा सके। अधिक गर्मी में बच्चो को मौसमी फल का उपयोग करने के लिए कहा गया जिससे शरीर को सभी पोषक तत्व प्राप्त हो सके। सचिव अनीता अग्रवाल ने बताया की पहला कदम में दिव्यांग वच्चो के स्वास्थ्य की जांच हर माह की जाती है जिससे ये बच्चे स्वस्थ रह सके।