जमीन विवाद में चचेरे भाई ने अपने भाई का ही रेता गला, स्थिति गंभीर
धनबाद/गिरिडीह। गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के दुल्हडीह गांव में चचेरे भाई ने भाई का गला रेत दिया। जिसके बाद परिजन ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है।
घायल की पत्नी पत्नी सोगिया देवी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह और उसका पति खाना खाकर आराम कर रहे थे। तभी गांव के ही रूपलाल दास व बालेश्वर दास अन्य दो लोगों के साथ पहुंचे और घर में घुसकर उनलोगों ने चाकू से पति का गला रेत दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ झगरू दास जमीन पर गिर गया। महिला के शोर मचाने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया और घायल झगड़ू दास को गांडेय सीएचसी ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जग्गू दास नामक व्यक्ति का जमीन विवाद में अपने भाई से झगड़ा चल रहा था। जिसके बाद शुक्रवार की शाम रूपलाल दास और बालेसर दास ने सुनियोजित तरीके से अपने भाई का गला रेतकर जान से मारने का प्रयास किया है।मामले की सूचना मिलने पर गिरिडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। जबकि गंभीर व्यक्ति का इलाज
एस एन एम एम सीएच में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जहां देर रात व्यक्ति की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है।