मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने हेतु किया गया नि:शुल्क बसों का परिचालन
। मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। आज मतदान के दिन इन्ही सुविधाओं में से एक मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने हेतु नि:शुल्क बसों का परिचालन विभिन्न चौक चौराहों से किया गया।
धनबाद जिला के सिटी सेंटर से मेमको मोड तक, रणधीर वर्मा चौक से बिग बाजार तक, रंगातांड चौक से धनसार तक एवं धनसार से मटकुडिया तक कई सिटी बसों का परिचालक मतदाताओं हेतु निशुल्क किया गया।
इसके अलावा गली-मुहल्ले में ई रिक्शा की भी व्यवस्था की गई थी। जिसके माध्यम से बुजुर्ग पीडब्लूडी वोटर समेत जिन्हें आने-जाने में समस्या है वैसे मतदाताओं को भी नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन के इस पहल को धनबाद जिला के मतदाताओं ने खूब सराहा।