धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी व विधायक ढुल्लू महतो पर एटक नेता ने दर्ज कराया प्राथमिकी
धनबाद/बोकारो । ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एआईटीयूसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया स्टील वर्कर फेडरेशन, झारखंड राज्य एआईटीयूसी एवं बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विद्यासागर गिरि ने धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी और बाघमारा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो द्वारा आज सुबह 7:05 बजे फोन कर श्री गिरी को फोन पर ही धमकी देने और चुनाव के बाद
देख लेने के धमकी के बाद श्री गिरि ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। विद्यासागर गिरी ने झारखंड सरकार के डीजीपी ,झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, धनबाद संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी तथा सेक्टर 12 थाना के प्रभारी पदाधिकारी को संबोधित अपने पत्र में कहा है कि वे एटक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इंडिया गठबंधन के समर्थन में चुनाव अभियान चलाने और बोकारो के साथियों को मार्गदर्शन और नेतृत्व करनते हुए भाजपा के खिलाफ कल एक बयान देने के मुद्दों पर टेलीफोन करके धमकी दिया है और चुनाव के बाद देख लेने की चेतावनी जैसी बात की है ।उसके बाद विद्यासागर गिरी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा और सचिव मंडल के सदस्यों तथा एटक के अध्यक्ष रमेंद्र कुमार और महासचिव अमरजीत कौर के साथ विचारोंपरांत प्राथमिक की दर्ज करने का आवेदन औन लाइन भेजा है और ऑनलाइन ही प्राथमिकी भी दर्ज हो गई है जिसकी प्रति इस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव अभियान में भाजपा के विरोध में जनउभार और इंडिया गठबंधन के पक्ष में हवा से किस तरह बौखला गए हैं उसी का यह परिणाम है। चुनाव अभियान में विरोध पक्ष के खिलाफ आक्रोशित होकर धमकी देना भाजपा के फासिस्ट और तानाशाही प्रवृत्ति का द्योतक है जिसे जनता धूल चटाएगी। यह धमकी सत्ता की मदांधता का परिणाम है जिसे जनता आने वाले चुनाव में जवाब देगी और दवंगई का जबाब इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट देकर देगी।