चुनाव प्रक्रिया पर सूक्ष्म नजर रखेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर – सामान्य प्रेक्षक
धनबाद। सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन ने आज न्यू टाउन हॉल में लोकसभा चुनाव के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए मॉक पोल से लेकर मतदान संपन्न होने के बाद मतदान सामग्री रिसीविंग सेंटर में जमा करने तक, माइक्रो ऑब्जर्वरों को उनके 18 दायित्व पर दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर चुनाव प्रक्रिया पर सुक्ष्म नजर रखेंगे। मतदान संपन्न होने के बाद कृषि बाजार स्थित रिसीविंग सेंटर में सभी रिपोर्ट सहित चुनाव के दौरान हर गतिविधि की जानकारी उनको देंगे। मतदान केंद्रों में प्रत्याशी के एजेंट की मौजूदगी में समय से मॉक पोल करेंगे। मॉक पोल के बाद कंट्रोल यूनिट से मॉक पोल डाटा को क्लियर कर, वीवीपैट से सभी स्लिप निकाल कर ब्लैक लिफाफे में सीलबंद कर, ईवीएम को जीरो पर सेट करेंगे।
उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र से वेब कास्टिंग की जाएगी। इसकी सतत निगरानी की जाएगी। इसलिए सभी माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पोलिंग पदाधिकारी अपने दायित्व का सुचारू रूप से निर्वाहन करें। आयोग के निर्देशानुसार समय पर मतदान शुरू कराए। बूथ पर पानी, बिजली, शौचालय, शेड सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करें। संध्या 5:00 बजे के बाद जितने भी मतदाता लाइन में लगे होंगे उन्हें टोकन देकर मतदान कराए। इसके अलावा उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट सील करने, डिस्पैच सेंटर में पोस्टल बैलट से अपने मताधिकार का प्रयोग करने, बूथ में वोटर को मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करने देने सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त सादात अनवर, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने भी विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार व राजकुमार वर्मा ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।