केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु जागरूकता रैली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
धनबाद। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, धनबाद के द्वारा जिले के मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोक सभा के आम चुनाव में भाग लेने हेतु, पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के चौथे दिन आज बी.एस.एस. बालिका उच्च विद्यालय, धनबाद में मतदाता जागरूकता रैली तथा युवा मतदाताओं का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रथा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार रोशन आरा, तृतीय पुरस्कार शगुन कुमारी एवं सांत्वना पुरस्कार कशिश कुमारी को दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजुला गुप्ता और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री ओंकार नाथ पाण्डेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तदोपरांत अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्या गुप्ता ने कहा कि हमारे विद्यालय के लिए यह हर्ष और उत्साह का विषय है कि हमें लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने का अवसर मिला है। मतदान करना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है, इससे हमारा लोकतंत्र और मजबूत होता है।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने युवा मतदाताओं और ‘फर्स्ट टाइम वोटर्स’ के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक छात्राओं को जानकारी दी। और सभी से अपील किया कि अपने परिवार और पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राज किशोर पासवान विद्यालय के शिक्षक सुषमा कांडुलना अरविंद कुमार यादव रश्मि कुमारी रत्नेश कुमार रमेश कुमार त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित थे। विदित हो कि इससे पूर्व विभाग द्वारा 14 मई 2024 से पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता रथ अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया था।
जागरूकता रथ द्वारा आज भी मतदाता जागरूकता रैली में हिस्सा लेने के बाद से, कोर्ट मोड़, डीआरएम चौक, श्रमिक चौक, नया बाजार, बैंक मोड़, बस्ता कोला,झरिया, गौशाला मोड़, इंदिरा चौक, लोधना मोड़, आदि जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कल जागरूकता रथ अभियान का आखिरी प्रचार दिवस होगा।