केंद्रीय संचार ब्यूरो के मतदाता जागरूकता रथ को नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
€। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, धनबाद के द्वारा जिले के मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोक सभा के आम चुनाव में भाग लेने हेतु, पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आज शुभारंभ किया गया।
जागरूकता रथ को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर अपने कार्यालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकारनाथ पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी और राजकिशोर पासवान के अलावा अन्य लोग और आम जन भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि मतदान सभी का मूल अधिकार है। लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें और अपनी भूमिका निभाते हुए देश के लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करें।
वहीं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद ने कहा कि चुनाव का यह पर्व हमें धूम धाम से मानना चाहिए। इसमें बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
जागरूकता रथ द्वारा जगजीवन नगर, पुलिस लाइन, मनईटांड, हीरापुर, बरमसिया, बैंक मोड़, श्रमिक चौक, बेकार बांध, सरायढेला, स्टील गेट आदि जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।