सामान्य प्रेक्षक ने की लोकसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा
# कंटीन्जेंसी, कम्युनिकेशन, मेडिकल, फोर्स रिक्वायरमेंट प्लान की प्राप्त की जानकारी_
# हैंड्स ऑन ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित करने का दिया निर्देश
धनबाद। सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, सभी एआरओ एवं सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की।
सामान्य प्रेक्षक ने निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने के लिए कंटीन्जेंसी प्लान, कम्युनिकेशन प्लान, फोर्स रिक्वायरमेंट प्लान तथा गर्मी को देखते हुए मेडिकल प्लान की जानकारी प्राप्त की।
साथ ही चुनाव कार्य में लगे सभी मतदान पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वरों, सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभावार एआरओ, एईआरओ, स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, विडियो सर्विलांस टीम, उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी।
इसके अलावा उन्होंने कृषि बाजार समिति, धनबाद पॉलिटेक्निक तथा निरसा पॉलिटेक्निक डिस्पैच सेंटर व स्ट्रांग रूम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि बाजार समिति से सिंदरी, टुंडी एवं बाघमारा, धनबाद पॉलिटेक्निक से धनबाद एवं झरिया तथा निरसा पॉलिटेक्निक से निरसा विधानसभा के लिए चुनावी सामग्री डिस्पैच की जाएगी। मतदान संपन्न होने के बाद सिंदरी, झरिया, धनबाद, निरसा, बोकारो एवं चंदनकियारी से पोल्ड ईवीएम कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम में जमा होंगे। मतगणना भी यहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वाहनों की जांच के लिए इंटर स्टेट एवं इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका बनाए है। धनबाद, झरिया एवं बाघमारा में अतिरिक्त फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम प्रतिनियुक्त की है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद संसदीय क्षेत्र में मतदाता, मतदान केंद्र, मतदान भवन, पर्दानशीन बूथ, महिला बूथ, पीडब्ल्यूडी व यूथ द्वारा संचालित बूथ, वाहनों की उपलब्धता, सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या, प्रशिक्षण सहित अन्य तैयारियां की जानकारी दी।
बैठक में सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन, उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीसीएलआर संतोष गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।