पहला कदम स्कूल ने चलाया होम बेस्ड ट्रेनिंग एवं मतदान जागरूकता अभियान
धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल की टीम द्वारा शनिवार को धनबाद के सिमलडीह एवं तेलीपाड़ा आदिवासी टोला में मतदान जागरूकता अभियान के साथ 30 दिवसीय होम बेस्ड ट्रेनिग कैंप चलाया गया। धनबाद के सुदूर क्षेत्रों में जा कर उनके अपने वोट के महत्व को समझाते हुए उन्हें सब कार्य छोड़ मतदान के दिन मतदान करने को प्रेरित किया। दोनो एरिया के दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उन्हे सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया और जिनके आधार कार्ड, यू डी आई डी कार्ड, रेल्वे पेंशन, निरामया हेल्थ इंश्योरेंस नही बने उन्हे बनवाने में मदद कर अपना फर्ज निभाया। ऐसे सुदूर क्षेत्रों में कई दिव्यांग जानकारी के अभाव में घर में रहने को मजबूर है उन्हे पहला कदम में होने वाले शिक्षण प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी तथा उनके स्कूल आ शिक्षण प्राप्त करने को रास्ता दिखाया जिससे ये दिव्यांग भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके। सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि पहला कदम स्कूल की टीम के द्वारा चलाए जा रहे अभियान का उद्देश्य है की कोई भी दिव्यांग जानकारी के अभाव में घर पर न रहे, सरकार के द्वारा मिलने वाली समस्त सुविधाओं का लाभ ले सके।