धनबाद बार एसोसिएशन में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का हुआ भव्य स्वागत
धनबाद। धनबाद लोकसभा महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह आज बार एसोसिएशन पहुंच कर अधिवक्ताओं से मिले अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया और कहा कि 2024 लोकसभा की पहली प्रत्याशी हैं जो आज आकर अधिवक्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें आश्वासत किया कि जो भी मूलभूत सुविधाएं अधिवक्ताओं के लिए होनी चाहिए उन्हें दूर करूगी
जो भी समस्याएं आपलोगों ने रखी हैं उनका समाधान जरूर करूंगी अगर मेरा हाथ मजबूत होगा जनता का आशीर्वाद आप लोगों का आशीर्वाद स्नेह प्यार मिला तो अधिवक्ताओं ने अपनी मांग में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए कहा है जो कि केंद्र सरकार के द्वारा किया जाना है निश्चित रूप से अगर केंद्र में हमारी सरकार आती है तो मैं अपने लोकसभा क्षेत्र के माध्यम से इसकी पहल करूंगी जो भी धनबाद जिले की ज्वलन्त मांग है उसे प्रखरता से जरूर उठाऊंगी यह जेनुइन मांग है बैठने के लिए भी जगह कम पड़ती है यहां लगभग 5000 अधिवक्ताओं का बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करने की जो आपकी मांग है तथा तमाम सुविधाएं जो आपलोगो को मिलनी चाहिए चुनाव जीतने के बाद वह मेरी सबसे प्राथमिकता होगी अनुपमा सिंह ने कहा कि आप लोग लोकतंत्र के जागरूक प्रहरी हैं जुडिशल फंक्शन को डिस्चार्ज करने हमेशा खतरे में रहते हैं एक पक्ष हमेशा अपेंडेड फील करता है और दूसरा वकीलों को ही दुश्मन समझ जाता है ऐसे में आप लोगों की सामाजिक सुरक्षा स्वाभाविक है सही गलत की आपको बखूबी पहचान होती है इसलिए आज समाज के और धनबाद जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सही उम्मीदवार को चुने जो आचरण स्वभाव एवं बेदाग छवि का हो जिनके पास कोई विजन हो काम करने का स्वागत एवं बैठक करने वालों में के सहाय बजेंद्र प्रसाद सिंह विजय झा जितेन्द्र कंसारी मंडल आदि सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद थे