झारखंड कैश कांड में मंत्री आलमगीर आलम का पीएस व नौकर गिरफ्तार, मंत्री पर भी गिर सकती है गाज
# मंत्रीके अलावा कईअफसर व ठेकेदार चल सकते हैं ईडी के हत्थे
रांची । झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता आलमगीर आलम बड़ी मुसीबतों में फंसते दिख रहे हैं. ईडी ने सोमवार (06 मई) को मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों से नोटों का पहाड़ बरामद किया था. नौकर के घर से इतनी नकदी मिली कि ईडी के अधिकारियों के होश उड़ गए. देररात तक नोटों की गिनती चली. जानकारी के मुताबिक, जहांगीर आलम के घर से करीब 32 करोड़ 20 लाख कैश बरामद हुआ है. अब इस मामले में ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल और उसके नौ साल कर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग केएक इंजीनियर के यहां भी दो करोड़ रूपया से ऊपर बरामद किया गया है। अब ईडी ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारियों एवं नेताओं को रडार पर रखे हुए हैं। ईडी के इसकार्रवाई से सभी सकते में है। इस कार्रवाई से यह साफ जाहिर हो रहा है कि एड एक बड़ी और कार्रवाई झारखंड में करेगी। ईडी ने यह करवा कार्यवाही तब शुरूकिया था जब एक इंजीनियर वीरेंद्र राम ईडी के हत्थे चढ़ा था। उसी के द्वारा खुलासा होते चला गया और कार्रवाई के जद में अब तक आने को पदाधिकारी और ठेकेदार आ गए हैं।