सामान्य प्रेक्षक ने किया पोस्टल बैलट सुविधा केन्द्र का निरीक्षण
धनबाद। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी कार्य में लगे कर्मी तथा आवश्यक सेवा के कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की प्रक्रिया आज से शुरू हुई। सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने समाहरणालय स्थित मतदान सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया।
सामान्य प्रेक्षक ने सुगम चुनाव सम्पन्न कराने एवं पूरी चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी बनाये रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।आज निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय एवं पुलिस लाइन में बने सुविधा केन्द्र में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू लोकसभा क्षेत्र में चुनावी कार्य में लगे कर्मी तथा आवश्यक सेवा के कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की प्रक्रिया शुरू हुई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी सुविधा केन्द्र पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है।