धनबाद: रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोयलांचल शाखा द्वारा 21 जून 2023 को आने वाले विश्व योग दिवस के लिए करो योग रहो निरोग ‘आनंदम’ के स्लोगन द्वारा रणधीर वर्मा स्टेडियम,गोल्फ ग्राउंड में सुबह 5.30से 7.30 तक एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें शाखा कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल द्वारा आर्ट ऑफ स्टूडेंट की संस्थापक योग गुरु नीरू सचदेवा को जागरूकता शिविर के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया।जिसमें उन्होंने योग के माध्यम से सभी को स्वस्थ एवं फिट रहने का संदेश दिया।
रविवार के शिविर में युवा मंच के उपस्थित सदस्यो एवं समाज के लोगों द्वारा एक ही वेशभूषा में उपस्थित होना कार्यक्रम को आनंदित करने वाला पल था।
रविवार के शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि झारखंड प्रांत के प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी , झारखंड प्रांत के निवर्तमान प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लिल्हा को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर युवा मंच के सदस्यों द्वारा उनको सम्मानित किया गया।साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि योग गुरु नीरू सचदेवा को भी अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ और योग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु 18 जून के शिविर का स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक रमा भीमसरिया,विनीता अग्रवाल अध्यक्ष नीरज अग्रवाल,सचिव शिव शंकर चौधरी,कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल,मंच सदस्य राजू अग्रवाल,चांदनी मित्तल,अंजलि अग्रवाल, राधा सांवरिया,निधि शर्मा,सोनिया अग्रवाल,स्नेहा सतनालीवाला संजय अग्रवाल, एवं विष्णु भीमसरिया का विशेष योगदान रहा।