मैथन: मंगलवार को संबोधी आईएएस के संस्थापक संजीत सिंह चौहान ने कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से स्टूडेंट को सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी मंच का संचालन का कार्य विद्यार्थी शिवनारायण पाठक द्वारा किया गया।शिक्षक सागर ने कहा कि यूपीएससी या सिविल सेवा से संबंधित कोर्स के लिए विद्यार्थियों से लाखों रुपए खर्च करवा दिए जाते हैं लेकिन हमारी संस्था निम्न वर्ग को ध्यान में रखते हुए कम खर्च में सुव्यवस्थित एवं अनुशासित शिक्षा प्रदान करती हैं साथ ही बताया कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को किस आधार पर पढ़ाई की जरूरत है।सेंटर के शिक्षक अनुज ने काउंसिलिंग के दौरान बताया कि 12वीं पास होने के बाद कोई भी विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं तथा स्नातक के साथ-साथ यूपीएससी के मूल्य आधार सहित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और दूसरे वर्ष वह अपने विषय को पुनः अध्ययन कर अपने आप को यूपीएससी के लिए मजबूत कर सकते हैं एवं तीसरे वर्ष सभी विषयों के अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशासक के रूप में तैयार करते हैं।
मौके पर कॉलेज के बड़े बाबू संजीव कुमार राजनीतिक विज्ञान के सुमित्रा खालको , इतिहास के शिक्षक महाबीर , गणित के शिक्षक आर. जी. मंडल, एवं सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थिति थे।