धनबाद:रविवार को झारखण्ड प्रदेश वैश्य मोर्चा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सुभद्रा वाटिका भुईफोड़ धनबाद में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु , केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल, धरनीधर मंडल,कंसारी मंडल,माधव मंडल,बलराम साव ,विरेन्द्र साहु,रीना मंडल,जयहिंद भगत, जगत महतो,सुनील मंडल,भारती देवी, लखन अग्रवाल, भृगुनाथ भगत,प्रकाश कुमार, राहुल मंडल, मोहन कुंभकार,अनुप,अनिल कुम्हार जयसवाल पिकू मोदी,राजेश मंडल, मानिक मंडल, श्रीकांत मंडल,मनिष साव,इन्द्रजीत मंडल, पारस प्रसाद,गोपाल भगत,विशाल भगत, सत्य मंडल, रीता मंडल रविंद्र मंडल,उज्जवल दान,आल्टो साव आदि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेन मंडल जिलाध्यक्ष धनबाद,झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा और संचालन मंटू कुमार मोदी एवं विश्वनाथ पाल तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश मंडल ने किया।वक्ताओं ने कहा की वैश्य समाज का उद्देश्य पिछड़ों को 27% आरक्षण दिलाने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों एवं व्यवसाय को 10 लाख रू तक ऋण माफी इत्यादि है.
वैश्य समाज के नेताओं, कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों एवं अधिकारियों को बदले की भावना के तहत परेशान करना, फुटपाथ दुकानदारों को परेशान करना, धनबाद के वैश्य समाज के मूल रैयतो की जमीन छिनने के खिलाफ वैश्य मोर्चा एकजुट होकर आंदोलन करेगी।
प्रस्ताव एवं आगामी कार्यक्रम
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की वर्षो से मांग ओबीसी का 27% आरक्षण वर्तमान राज्य सरकार ने विधानसभा से पारित कर राज्यपाल के यहा भेजा गया उन्हें तुरंत लागू किया जाए।झारखंड में वैश्य समाज की आबादी 40% के करीब है और इस समाज ने भी अलग राज्य के गठन में अपना भरपूर योगदान दिया था अतः समाज के समग्र विकास एवं समस्याओं के निदान के लिए राज्य सरकार वैश्य आयोग का गठन किया जाये।विगत 2-3 वर्षों के दरमयां विभिन्न कारणों यथा कोविड-19 से राज्य छोटे दुकानदारो एवं व्यवसायियों की हालत खराब हो गई। कई लोग का व्यवसाय या तो डूब गया या फिर बंद हो गया है। जो काफी चिंता का विषय है। अतः राज्य के छोटे दुकानदारों एवं व्यवसायियों की 10 लाख रू तक की ऋण माफ की जाए और उन्हें फिर से व्यवसाय या व्यापार करने की सहुलियत प्रदान करने की व्यवस्था की जाये।1 मार्च से वैश्य समाज के घरों एवं दुकान-प्रतिष्ठानों में झंडा लगाओ एवं सदस्यता अभियान चलाया जाये।अप्रैल माह से प्रत्येक माह प्रखंड एवं जिला स्तरीय बैठक विचार -गोष्ठी एवं सम्मेलन आयोजित किया जाये। और समाज को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक एवं संगठित किया जाये।2 अक्टूबर को धनबाद जिला अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाएगी और इस वैश्य समाज को हक अधिकार एवं मान -सम्मान दिलाने का संकल्प लिया जाएगा।