धनबाद:गोविंदपुर गोलीकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.।कांड में संलिप्त चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में मटकुरिया निवासी राकेश कुमार विश्वकर्मा, धनसार निवासी भोला कुमार सोनी उर्फ भोलू, गोधर बस्ती का मंजित कुमार रवानी, बरवाअड्डा निवासी कालू राम महतो शामिल है।विवार को ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।पिछले 8-9 फरवरी कि रात्रि में गोविंदपुर थाना अंतर्गत रांगाबांध मोड़ जीटी रोड के पास कुछ अपराधकर्मी दो हाइवा से डीजल चोरी कर रहे थे। बगल में टायर पंक्चर बनाने वाले मिस्त्री आरिफ रजा जब लघुशंका करने दुकान से बाहर निकले तो चोरों को डीजल चोरी करते देख हल्ला किया। हो हल्ला की आवाज सुनकर हाइवा के चालक जग गए. तत्पश्चात मिस्त्री आरिफ रजा एवं चालकों के द्वारा डीजल की चोरी कर रहे अपराधकर्मियों को दबोच लिया गया। अपराधकर्मियों के द्वारा स्वयं को घिरता हुआ देखकर एक अपराधकर्मी के द्वारा मिस्त्री आरिफ रजा को लक्षित कर पिस्टल से दो गोली फायर किया गया, जिसमें एक गोली मिस्त्री आरिफ रजा के पेट में लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इधर स्थानीय व्यक्तियों को एकत्रित होता देखकर अपराधकर्मी चोरी के डीजल के साथ अपने चारपहिया वाहन में बैठ कर गोविन्दपुर की तरफ भाग गये।अनुसंधान के क्रम में गठित छापामारी दल के द्वारा चार अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया.अपराधकर्मियों ने जीटी रोड एवं बीसीसीएल के कोयला उत्खनन व भण्डारण क्षेत्रों में प्रचालित बड़े वाहनों से डीजल चोरी कर संगठित अपराधकर्मियों के सहयोग से खुले बाजार में विक्रय कर धनार्जन करने की बात को स्वीकार किया गया है
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com