धनबाद: पिछले दिनों जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर के अग्निकांड में आग बुझाने व घायलों के उपचार में अहम भूमिका निभाने वाले पाटलिपुत्र हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ निर्मल ड्रोलिया सहित हॉस्पिटल के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को विधायक राज सिन्हा ने गुलाब का फूल तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
आशीर्वाद टावर में आग लगने के दौरान तुरंत सूचना पाकर पाटलिपुत्र हॉस्पिटल के फायर पंप मेंटेन करने वाले राजू कुमार, रमेश कुमार और छत से पानी देने वाले रवि कुमार चौरसिया, अर्जुन सिंह, पवन कुमार, राजेश जगनानी अरविंद कुमार, सोनू हरि, कृष्णा खेतान, सुशांत, सोनी, लक्ष्मण,विकास, शुभम, इम्तियाज और त्वरित इलाज के लिए इमरजेंसी डिपार्टमेंट के डॉ. विदिश ड्रोलिया , डॉ.सतीश चंद्र, डॉ. अभिषेक मिश्रा डॉ. ए. के. गुप्ता एवं इमरजेंसी के स्वास्थ्य कर्मी प्रेम ,सुमित, साकिब हसन, विनोद गुप्ता, एंबुलेंस सेवा में मरीजों के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले सनी कुमार, संजय कुमार, इमरजेंसी सेवा में सरस्वती, गोपाल, विजय यादव, राकेश बरनवाल एवं नुमेश्वर राम और इंटरनल मैनेजमेंट रिसर्च में राहुल मेहरोत्रा सम्मानित हुए।आशीर्वाद टावर आगजनी के प्रभावितों से मिल शोक संवेदना प्रकट की आशीर्वाद टॉवर में आगजनी से प्रभावित पीड़ित परिवार के सुबोध श्रीवास्तव से सोमवार को विधायक राज सिन्हा ने मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में इलाजरत सुबोध की माँ और अन्य परिजनों की स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।